Startup News in Hindi: अब सरकार बिना गारंटी देगी नई स्टार्टअप कंपनियों को लोन, सूचना जारी

startup news in hindi: भारत में हर महीने कई हजार नए स्टार्टअप खुल रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार भी नए बिजनेस को सपोर्ट करने के लिए आगे आ रही है। अभी हाल ही में सरकार ने घोषणा की है। कि वह नए खुल रहे स्टार्टअप्स को 10 करोड़ तक का लोन बिना गारंटी के मुहैया करवाएगी। भारत सरकार की यह अनोखी पहल है। भारत सरकार इनको क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर स्टार्टअप ( CGSS ) के तहत यह लोन उपलब्ध करवाएगी। पिछले कुछ सालों से भी भारत सरकार ने काफी स्टार्टअप की मदद की है। इसी वजह से आज भारत के सबसे ज्यादा स्टार्टअप यूनिकॉर्न में तब्दील हो चुके हैं। यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहा जाता है,जो कि एक अरब डॉलर का मूल्यांकन पार कर चुकी होती हैं। यह स्कीम 6 अक्टूबर 2022 से लागू कर दी गई है।

कैसे मिलेगा स्टार्टअप के लिए लोन?

भारत के उद्योग मंत्रालय और आंतरिक व्यापार सर्वजन विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है, कि जो भी स्टार्टअप लोन लेना चाहते हैं वह नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी ( NBFC ) या फिर किसी कमर्शियल बैंक से इस लोन को ले सकते हैं।

किसको कितना मिलेगा लोन?

अगर आप स्टार्टअप के लिए 3 करोड़ों रुपए से काम का लोन लेना चाहते हैं, तो 80% राशि आपको लोन के तौर पर मिल जाएगी. बाकी 20% आप खुद से लगाएंगे। इसके अलावा अगर आप 5 करोड़ तक का लोन लेना चाहते हैं, तो इसका 75% आपको सरकार गारंटी कवर के तौर पर दे देगी। इसके अलावा अगर आपका विचार 10 करोड़ के लोन लेने तक का है, तो इसकी 65% राशि आपको लोन गारंटी के तौर पर मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: Startup Ideas For Software Engineers in Hindi 

स्टार्टअप लोन में जोखिम की जांच

स्टार्टअप को लोन देने में कुछ जोखिम तो रहता ही है, इस वजह से सरकार ने इसके लिए कमेटी का भी गठन किया है। यह कमेटी ( DPIIT ) द्वारा गठित की गई है। यह कमेटी समय-समय पर स्टार्टअप कंपनी के काम की समीक्षा करती रहेगी। कि उनका कारोबार कैसा चल रहा है। हर 12 महीने के अंतराल पर उस स्टार्टअप कंपनी का ऑडिट होता रहेगा। सरल भाषा में कहें तो यह कमेटी लोन फ्रॉड ना हो इसका पूरा ध्यान रखेगी।

किसे नहीं मिलेगा लोन?

वो स्टार्टअप कंपनियां जो कि पहले से ही आरबीआई के एनपीए सूची में आ चुकी हैं। उन्हें दोबारा लोन मिलने में काफी दिक्कत आ सकती है। साथ ही बोलोगी ध्यान रखें जिन्होंने पर्सनल तौर पर भी लोन लिया था और वह उसे चुका नहीं पाए थे। उनको भी स्टार्टअप के लिए लोन मिलने में काफी दिक्कत आ सकती है। स्टार्टअप के लिए लोन पाने के लिए भी आप का क्रेडिट स्कोर ठीक होना चाहिए।

Hi, My Self Tarun Dhingra. I am Founder of Rubinews.com I have 4+ Years of Experience in Blogging Field. I Like to Write Content on Business, Stockmarket Niche.

Leave a Comment