Multibagger Penny Stocks to Buy Now In India for Long Term ( Hindi )

आजकल के समय में लोगों का निवेश के प्रति रुझान काफी बड़ा है। हमने पिछले कुछ सालों में कई ऐसे लोगों की कहानियां सुनी और देखी हैं, जिनमें की राकेश झुनझुनवाला ओर विजय केडिया जी की कहानियां काफी मशहूर हैं। जिन्होंने पैनी शेयर में निवेश करके अच्छा खासा पैसा कमाया है। ऐसे में जिनके पास आज के समय में कम पैसा है। वह कुछ ऐसे शेयर की तलाश करते रहते हैं। जिनका भाव अभी काफी कम हो। लेकिन भविष्य में वह शेयर उन्हें मालामाल कर दें, तो आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपको आने वाले समय में बहुत ही शानदार रिटर्न निकाल कर दे सकते हैं।

What is Penny Stocks? पैनी शेयर क्या हैं?

Penny stocks या कहें की पैनी शेयर वह शेयर होते हैं, जो कि बहुत ही कम भाव में ट्रेड हो रहे होते हैं। जिनके पास इन्वेस्ट करने के लिए कम पैसा होता है, वह लोग इन शेयर्स के प्रति काफी आकर्षित होते हैं। इन शेयर्स में निवेश करने में जोखिम काफी ज्यादा होता है। इन पैनी शेयर्स की मार्केट कैप भी काफी कम होती है। इनमें निवेश करने से पहले इन शेयर्स के फंडामेंटल देखना काफी जरूरी होता है। इन शेयर्स में आपको उतना ही निवेश करना होता है, जिससे कि आपको इनके गिर जाने पर भी कोई दुख ना हो। चलिए अब हम आपको लंबी अवधि में निवेश के लिए 5 सबसे बेहतरीन पैनी शेयर बताते हैं।

Multibagger Penny Stocks to Buy for Long Term

1) Lloyds Steel

Lloyds Steel एक बहुत ही अच्छे फंडामेंटल वाला शेयर है। इस शेयर का मौजूदा भाव ₹13 है। इस शेयर में आप लंबी अवधि के लिए कर सकते हैं। यह कंपनी स्टील सेक्टर से जुड़ी हुई है, हो सकता है आने वाले समय में यह शेयर 100 से ₹200 पर पहुंच जाए। इस शेयर का मार्केट कैप 1300 करोड़ का है और इस शेयर की प्रमोटर होल्डिंग 57% से अधिक है। इस शेयर के मल्टीबैगर बनने की संभावना काफी ज्यादा है।

2) Piccadilly Agro Industries

Piccadilly Agro कंपनी शुगर सेक्टर से जुड़ी हुई है। इसके अलावा कंपनी का काम एथेनॉल और शराब बनाना भी है। इस कंपनी का कारखाना हरियाणा में स्थित है। यह कंपनी 1994 में अस्तित्व में आई थी। यह कंपनी शेयर मार्केट में
लिस्टिड है। इस कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव ₹37 है। इस शेयर की मार्केट कैप 354 करोड़ रुपये है। यह शेयर 52 week हाई लगा चुका है। इस शहर में भी आप लंबी अवधि के लिए थोड़ा बहुत निवेश कर सकते हैं। इस शेयर के मल्टीबैगर बनने के आसार काफी ज्यादा हैं।

3) Basant Agro Tech India

Basant Agro कंपनी फर्टिलाइजर सेक्टर से जुड़ी हुई है यह कंपनी तरह-तरह के बीज बनाती है। इस कंपनी के शेयर की मार्केट कैप 187 करोड़ की है। इस शेयर का मौजूदा भाव मात्र ₹20 है। इस शेयर के भविष्य में मल्टीबैगर बनने के आसार काफी ज्यादा हैं। आप चाहे तो इस शेयर में थोड़ा बहुत निवेश अभी के समय में कर सकते हैं।

4) Trident Ltd

Trident लिमिटेड का शेयर पैनी सेक्टर में सबसे ज्यादा चर्चित शेयर माना जाता है। इस शेयर में अभी तक निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न भी निकाल कर दिए हैं। यह शेयर साल 2019 में ₹7 का हुआ करता था। अब इस शहर की मौजूदा भाव ₹38 है। यह शेयर ₹70 तक भी चला गया था। अब यह शेयर फिर से एक बड़ी करेक्शन में मिल रहा है। यह कंपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। आप इस शेयर को लंबी अवधि के लिए खरीद सकते हैं। इस शहर का मार्केट कैप 20 हजार करोड़ से अधिक का है।

5) LGB Forge

LGB Forge यह कंपनी साल 2008 से बिजनेस कर रही है। इस कंपनी का शुरुआती समय में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था। लेकिन उसके बाद इस कंपनी ने और भी कई सारे बिजनेस खोल लिए हैं। जैसे कि मौजूदा समय में यह कंपनी ऑटो प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है। इस कंपनी की भारत तथा विदेशों में सेल्स काफी अच्छी है। इस कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव मात्र ₹10 है। इस शेयर की मार्केट कैप 258 करोड़ रुपए की है। यह शेयर एक भविष्य का मल्टीबैगर शेयर हो सकता है। इस शेयर में आप थोड़ा पैसा लगाकर छोड़ सकते हैं।

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको शेयर मार्केट के मौजूद पांच सबसे बेहतरीन पैनी बताए हैं। जो कि भविष्य के मल्टीबैगर शेयर बन सकते हैं। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Hi, My Self Tarun Dhingra. I am Founder of Rubinews.com I have 4+ Years of Experience in Blogging Field. I Like to Write Content on Business, Stockmarket Niche.

Leave a Comment