Startup Ideas For Software Engineers in Hindi | सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए स्टार्टअप आइडियाज

भारत में हर साल लाखों बच्चे इंजीनियरिंग करते हैं। जिसमें से आज के समय में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या कहें कि कंप्यूटर इंजीनियरिंग की फील्ड में सबसे ज्यादा बच्चे एडमिशन लेते हैं। अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कुछ बच्चों के मन में यह इच्छा रहती है। कि वह भी अपना बिजनेस करें और जिस फील्ड में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है वह चाहते हैं। कि उसी से जुड़ा कुछ बिजनेस किया जाए। ऐसे में आजकल सॉफ्टवेयर इंजीनियर का स्टार्टअप के प्रति रुझान काफी बढ़ गया है। इस फील्ड में काफी नई कंपनियां बाजार में आ रही हैं। भारत में इंटरनेट का काफी तेजी से विस्तार हुआ है। ऐसे में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से जुड़े कामों में डिमांड काफी बड़ी है। इसी वजह से भारत के युवा लोग अपना खुद का स्टार्टअप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फील्ड में खोलने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से जुड़े कुछ बिजनेस आइडियाज देंगे जिन्हें आप जल्द से जल्द शुरू कर सकते हैं।

1) वेबसाइट डिजाइनिंग का स्टार्टअप

अगर आपने सॉफ्टवेयर की फील्ड से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की है। तो आप वेबसाइट डिजाइनिंग से जुड़ा स्टार्टअप खोल सकते हैं। इसमें आपको सबसे पहले क्लाइंट्स को ढूंढना होगा। जिनको अपने व्यवसाय के लिए वेबसाइट बनवानी है या फिर अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना है। इसमें आप उनके लिए वेबसाइट बनाकर उनकी मदद कर सकते हैं और इसके बदले में आप उनसे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

2) मोबाइल एप डेवलपमेंट का स्टार्टअप

आज के समय में लोग तरह-तरह के मोबाइल एप्स चलाना काफी पसंद करते हैं। वेबसाइट के मुकाबले मोबाइल एप्स पर किसी भी इंफॉर्मेशन को पढ़ना लोगों को ज्यादा अच्छा लगता है। ऐसे में आप या तो खुद के Android या IOS एप्स बनाकर प्ले स्टोर पर डाल सकते हैं या फिर दूसरों के लिए मोबाइल एप्स बनाकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप खुद के लिए ऐप बनाना चाहते हैं तो गेमिंग, डेटिंग, लाइव चैटिंग ऐप और न्यूज़ ऐप काफी अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

3) डिजिटल मार्केटिंग का स्टार्टअप

अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के दौरान कोडिंग में थोड़े कमजोर रहे हैं। तो आप डिजिटल मार्केटिंग का स्टार्टअप खोल सकते हैं। इसमें आपको वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन में मौजूद इंफॉर्मेशन को प्रमोट करना होता है। यह काम आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन द्वारा या फिर गूगल या फिर दूसरे सोशल मीडिया एप्स पर ऐड चला कर कर सकते हैं।

4) रोबोट बनाने का स्टार्टअप

जैसे जैसे दुनिया में टेक्नोलॉजी की डिमांड बढ़ रही है। वैसे ही मैनुअल काम जो पहले लोगों द्वारा किए जाते थे। उसकी डिमांड भी कम हो रही है। ऐसे में लोगों की जगह अब रोबोट्स काम में लिए जा रहे हैं। अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े हुए हैं, तो आप भी रोबोट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

5) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का स्टार्टअप

स्पेशल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा बदलाव लेकर आई है। आज बहुत से बिजनेस इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस आज इंसानी कर्मचारियों की जगह ले रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से जुड़े कामों को और बेहतर बना रही है।

6 ) डेटाबेस का स्टार्टअप

जैसे-जैसे इंटरनेट को इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है। ऐसे में उनका डाटा या फिर उनके द्वारा शेयर की गई कोई भी फाइल, इमेज, वीडियो इत्यादि को किसी डेटाबेस में स्टोर किया जाता है। ऐसे में डाटा सही से सेव हुआ है या नहीं इसकी देखरेख करनी भी काफी जरूरी होती है। बड़ी बड़ी कंपनी डेटाबेस इंजीनियर को इस काम के लिए रखती हैं। इसमें SQL, MySQL और Visual basic को इस्तेमाल में लिया जाता है। ऐसे में अगर आपको इस चीज का ज्ञान है। तो आप इसका स्टार्टअप खोल सकते हैं। इसके बाद आप बड़ी कंपनियों से इससे जुड़े हुए प्रोजेक्ट उठाकर काम शुरू कर सकते हैं।

7) ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का स्टार्टअप

आपने जरूर बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी का नाम सुना होगा। जो कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। ऐसे में अगर आप इससे जुड़ा हुआ स्टार्टअप खोलते हैं, तो आपको काफी काम मिलने की उम्मीद है। ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आप खुद की भी क्रिप्टोकरंसी बना सकते हैं।

8) दूसरों को कोडिंग सिखाने का स्टार्टअप

अपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान सभी ने कई कंप्यूटर लैंग्वेज सीखी होती हैं। जिसमें java, php, Android, phython जैसी कोडिंग लैंग्वेज़िस शामिल होती हैं। इन्हें आप बड़े स्तर पर दूसरों को ऑफलाइन या ऑनलाइन सिखाने का स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से जुड़े स्टार्टअप आईडियाज दिए हैं। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Hi, My Self Tarun Dhingra. I am Founder of Rubinews.com I have 4+ Years of Experience in Blogging Field. I Like to Write Content on Business, Stockmarket Niche.

Leave a Comment