TCS Q2 Results 2022 In Hindi | टीसीएस का नेट प्रॉफिट 8% से बढ़ा

TCS Q2 Results 2022 In Hindi: टीसीएस ने अपने सितंबर 2022 में क्वार्टर 2 के नतीजे पेश कर दिए हैं। टीसीएस के रिजल्ट काफी शानदार रहे हैं। टीसीएस का नेट प्रॉफिट 8% से बढ़ा है। पिछले साल की इसी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 9,653 करोड़ रुपये था। जो कि अब बढ़कर 10,431 करोड़ों रुपए हो गया है। इसके अलावा बात करें कंपनी की सेल्स की तो पिछले साल की सितंबर तिमाही में टीसीएस की सेल 46,867 करोड़ रुपये थी। जो कि इस साल बढ़कर 55,309 करोड़ रुपये हो गयी है।

डिविडेंड का भी किया ऐलान:

टीचर ने अपने नतीजों के साथ-साथ अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। टीसीएस कंपनी अपने शेयरधारकों को ₹8 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी प्रदान करने जा रही है।

नतीजों से पहले शेयर में तेजी:

टीसीएस के नतीजे 10 अक्टूबर को मार्केट बंद होने के बाद पेश किए जाने थे। इससे पहले निवेशकों ने इस शेयर के ऊपर अपना काफी भरोसा दिखाया। टीसीएस के शेयर में 10 तारीख की सुबह से ही तेजी बनी हुई थी। गिरावट भरी मार्केट में भी टीसीएस लगभग 2% चढ़कर बंद हुआ। सुबह के समय टीसीएस ₹3020 पर ट्रेड हो रहा था और मार्केट बंद होने पर शेयर का भाव 31 और ₹24 हो गया था। 1 दिन में इस शेयर में लगभग ₹59 का उछाल आया है।

नतीजों के बाद की रणनीति:

टीसीएस ने इस तिमाही में काफी शानदार नतीजे पेश किए हैं। टीसीएस शेयर पहले ही काफी डिस्काउंट में मिल रहा है। इस शेयर ने लगभग ₹4000 के आसपास का हाई लगाया हुआ है। अभी यह शेयर मात्र आपको 3120 की कीमत पर मिल रहा है। ऐसे में अब आप इसमें अपना निवेश जल्द से जल्द कर सकते हैं। यह शेयर आपको यहां से एक अच्छी रैली देखने को मिल सकती है। शेयर के फंडामेंटल काफी अच्छे हैं। जो कि आपको यहाँ से मुनाफा ही कमा कर देंगे।

क्या आप TCS के Q2 के नतीजों से संतुष्ट हैं? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

 

Hi, My Self Tarun Dhingra. I am Founder of Rubinews.com I have 4+ Years of Experience in Blogging Field. I Like to Write Content on Business, Stockmarket Niche.

Leave a Comment