दोस्तों भारत एक बड़ी आबादी वाला देश है। अब भारत के लोग काफी ज्यादा पढ़े लिखे और समझदार हो चुके हैं। ऐसे में भारत के लोगों का रुझान भी अब निवेश की तरफ काफी बढ़ रहा है। ऐसे में निवेश के लिए लोगों के पास विकल्प के तौर पर शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड, गोल्ड और प्रॉपर्टी का विकल्प सबसे पहले आता है। इन सब में से सबसे सुरक्षित और बेहतर रिटर्न पाने वाले तरीके में म्यूचल फंड सबसे सही विकल्प है। तो अगर आप भी किसी ऐसे म्यूच्यूअल फंड की तलाश कर रहे हैं, जो कि आपको लंबे समय में सबसे अधिक रिटर्न निकाल कर दें और जिसमें जोखिम भी कम हो तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको उन्ही पांच म्यूच्यूअल फंड्स के बारे में बताएंगे, जिनमें आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं।
List of Top 5 Small Cap Mutual Funds In Hindi
1) Quant Small Cap Mutual Fund
इस स्मॉल कैप म्युचुअल फंड ने अपने शानदार रिटर्न से पूरी म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री को चौंका दिया है। 5 साल की अवधि में इस फण्ड ने 22% के हिसाब से रिटर्न है और पिछले 3 साल की बात करें तो इस स्मॉल कैप फंड के रिटर्न 54% से भी ज्यादा के हैं। इस फंड के मैनेजर का नाम संजीव वर्मा है। इस फंड के स्कीम साइज की बात करें तो वह 2 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का है। इस केक में जो फंड मैनेजर ने ITC, अंबुजा सीमेंट हिंदुस्तान कॉपर और इंडिया सीमेंट जैसे शेयरों में अपना सबसे ज्यादा निवेश किया हुआ है। अब चाहे तो इस शेयर में SIP के माध्यम से या फिर lumpsum इन्वेस्टमेंट के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।
2) Axis Small Cap Mutual Fund
यह म्यूच्यूअल फंड इंडस्ट्री में स्मॉलकैप कैटेगरी में दूसरे नंबर का म्यूच्यूअल फंड है। जिसमें कि आप निवेश करके बहुत अच्छे रिटर्न पा सकते हैं। इस स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 सालों में 21% के हिसाब से रिटर्न्स निकाल कर दिए हैं। इस फंड का किंग साइज 8 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा का है। इसके फंड मैनेजर का नाम अनुपम तिवारी है। इसके फंड मैनेजर ने मुख्यतः फाइन ऑर्गेनिक, गैलेक्सी सर्फ जैसे शेयरों में अपना निवेश कर रखा है। इस फण्ड का expense ratio भी अन्य फण्ड के मुकाबले काफी कम है।
3) SBI Small Cap Mutual Fund
एसबीआई AUM के हिसाब से हमारे देश का सबसे बड़ा म्यूचल फंड है स्मॉल कैप कैटेगरी में भी एसबीआई का एक म्यूच्यूअल फंड है जो कि काफी अच्छे रिटर्न पिछले काफी सालों से निकाल कर दे रहा है इस स्मॉल कैप फंड में आप सिर्फ एसआईपी के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। इस विजन फंड का स्कीम प्राइस 14 हजार करोड़ का है इसके मैनेजर आर श्रीनिवासन है। जिन्हें इस फील्ड में 25 साल का गहरा अनुभव है। इस म्यूच्यूअल फंड पिछले 5 सालों में 20% के हिसाब से रिटर्न निकाल कर दिए हैं। आप इस फंड में हर पीने कुछ-कुछ पैसा डाल कर लंबी अवधि में बड़ा पैसा बना सकते हैं।
4) Nippon India Mutual Fund
निप्पों इंडिया स्मॉल कैप कैटेगरी का बहुत ही शानदार फंड है इस फंड में आप एसआईपी और लम सम दोनों ही माध्यम से निवेश कर सकते हैं इस फंड ने मुख्यता ट्यूब इन्वेस्टमेंट, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीन, मग्मा फिनकॉर्प और केपी आईटी इंजीनियरिंग में अपना सबसे ज्यादा निवेश किया हुआ है। इसके फंड मैनेजर का नाम समीर रच्छ है। इस फंड का स्कीम साइज 6000 करोड़ का है। इस पर ने पिछले 5 सालों में 19% के हिसाब से रिटर्न निकाल कर दिए हैं।
5) Kotak Mutual Fund
अगर बात करें इस फंड की दो कोटक नहीं पिछले 5 सालों में 19% तथा 3 वर्षों में 44% के हिसाब से अच्छे रिटर्न्स निकाल कर दिए हैं। जो कि काफी शानदार हैं। आप चाहे तो इस म्यूचअल फंड में एसआईपी या फिर लम सम के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। इस फंड का इनसाइड 8,355 करोड़ का है। इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.59% है। जो कि दूसरे फंड के मुकाबले काफी कम है।
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको स्मॉल कैप के कैटेगरी के 5 सबसे शानदार म्यूच्यूअल फंड के बारे में बताया है। उम्मीद करते हैं, यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी।