एक निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में तरह-तरह के सेक्टर के स्टॉक रखने चाहिए। जिनमें से केमिकल सेक्टर के शेयर भी काफी अच्छा रिटर्न आपको निकाल कर दे सकते हैं। कोरोना वायरस के बाद से भारत में केमिकल इंडस्ट्री काफी तेजी से ग्रो हुई है। चाइना में लंबे समय तक लगे लॉक डाउन की वजह से भारत को इसका काफी फायदा मिला था। यूरोप, अमेरिका के देशों ने चाइना की बजाय भारत से केमिकल का सामान मंगाना शुरू कर दिया था। ऐसे में भारत के केमिकल शेयरों ने भी शेयर मार्केट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत की केमिकल इंडस्ट्री में उदय समय में 80,000 से ज्यादा प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। भारत की केमिकल इंडस्ट्री साल 2025 तक 400 बिलियन डॉलर की हो जाएगी। ऐसे में केमिकल सेक्टर से जुड़े शेयरों में हमें काफी अच्छे रिटर्न मिलते हुए नजर आ सकते हैं। इसी वजह से अब हम आपको केमिकल सेक्टर से जुड़े हुए पाठ सबसे बेहतरीन शेयर बताएंगे जिन्हें आप लंबी अवधि के लिए अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं। इन शेयर्स ने लंबी अवधि में सभी को काफी अच्छे रिटर्न्स निकाल कर दिया है।
केमिकल सेक्टर के 5 बेहतरीन शेयर
1) Pidilite Industries
Pidilite Industry भारत में कई सारे जाने-माने प्रोडक्ट बनाती है, जिसमें फेविकोल, फेविक्विक और डॉक्टर फिक्सिट काफी मशहूर हैं। पिडीलाइट इंडस्ट्रीज के शेयर की मार्केट कैप 135000 करोड़ से भी ज्यादा की है। यह एक लार्जकैप कैटेगरी का शेयर है। इस शेयर का मौजूदा भाव 2662 रुपए है। इस शेयर को आप लंबी अवधि के निवेश के लिए खरीद सकते हैं।
2) SRF
SRF कंपनी 1970 से इस केमिकल बिजनेस से जुड़ी हुई है यह कंपनी केमिकल बिजनेस के अलावा पैकेजिंग फिल्म, टेक्निकल टैक्सटाइल्स, और लैमिनेटेड फैब्रिक्स बनाने का अभी काम करती है। इस कंपनी के शेयर की बात करें तो इसका मौजूदा भाव ₹2560 है। इस शेयर की मार्केट कैप 75000 करोड़ से ज्यादा की है। इस शेयर की प्रमोटर होल्डिंग 50% की है। इस शेयर में विदेशी और घरेलू निवेशकों ने अच्छा शेयर खरीद रखा है।
3) Tata chemicals
यह टाटा कंपनी का काफी जाना माना शेयर है। टाटा केमिकल दुनिया की तीसरी सोडा ऐश बनाने वाली कंपनी है। इस कंपनी के शेयर की बात करें तो इसका मौजूदा भाव 1180 करोड़ की है और इस शेयर की मार्केट कैप 30 हजार करोड़ से अधिक की है। अगर आपको टाटा की शेयर खरीदना पसंद है, तो टाटा केमिकल आपके पोर्टफोलियो के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
4) Deepak Nitrate
Deepak nitrate जानी-मानी सोडियम नाइट्रेट बनाने वाली कंपनी है। दीपक नाइट्रेट का शेयर मिड कैप सेक्टर का जाना माना शेयर है। जिसने कि पिछले 5 सालों में निवेशकों को काफी ज्यादा रिटर्न निकाल कर दिए हैं। दीपक नाइट्रेट शेयर का मौजूदा भाव 2205 रुपये है और इस शेयर की मार्केट कैप 30,000 करोड़ से ज्यादा की है। इस शेयर में विदेशी और घरेलू निवेशकों ने काफी बड़ा स्टेक ले रखा है। आप भी अगर हाई रिटर्न वाले शेयर की खोज कर रहे हैं, तो दीपक नाइट्रेट काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।
5) Navin Flourine
Navin Flourine कंपनी फ्रिज में डलने वाली गैस का प्रोडक्शन करती है। इस कंपनी के शेयर ने पिछले 10 से 15 सालों में निवेशकों को काफी मालामाल किया है। इस शेयर का मौजूदा भाव 4617 है। इस शेयर की मार्केट कैप 22,000 करोड़ से अधिक की है। यह भी एक मिडकैप सेगमेंट का शेयर है। आज आने वाले पांच 10 सालों में इस कंपनी के शेयर में आपको और बड़ी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इस को ध्यान में रखते हुए आप इस शेयर में निवेश कर सकते हैं।
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको केमिकल सेक्टर से जुड़े हुए पांच सबसे बेहतरीन शेर बताएं हैं। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।