दोस्तों हम सभी ने देखा कि कोरोनावायरस के समय में किस तरीके से फार्मा सेक्टर की डिमांड तेजी से बढ़ गई थी। आने वाले समय में भी इस सेक्टर की डिमांड काफी रहने वाली है। भारत की जनसंख्या की बात करें तो वह तेजी से बढ़ रही है। साथ ही में पोल्यूशन और अन्य बीमारियों का बढ़ना भी काफी तेजी से चालू है। ऐसे में लोग भी बड़ी बड़ी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इस वजह से फार्मा सेक्टर की पूरी इंडस्ट्री भारत में आने वाले 10 सालों में दुगनी हो जाएगी। इस सेक्टर से जुड़े हुए शेयर भी काफी अच्छा मुनाफा आपको बनाकर दे सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से 5 सबसे बेहतरीन फार्मा सेक्टर से जुड़े हुए शेर बताने जा रहे हैं।
Top Pharma Sector Stocks to Buy For Long Term | फार्मा सेक्टर से जुड़े बेहतरीन शेयर
1 ) Sun Pharma
सन फार्मा हमारे देश की सबसे बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी है। सनफार्मा (APIs) बनाने के लिए जानी जाती है। इसके अलावा जेनेरिक दवाइयां बनाने के क्षेत्र में भी सनफार्मा काफी आगे है। सन फार्मा कंपनी का शेयर भी पिछले कई सालों से शेयर मार्केट में काफी अच्छे रिटर्न्स निकाल कर दे रहा है। इस शेयर का मौजूदा भाव ₹955 है। इस शेयर की मार्केट कैप 22,9000 करोड़ रुपए की है। इस शेयर को आप लंबी अवधि के लिए खरीद सकते हैं। आने वाले समय में इस शहर के ₹2000 होने की संभावना काफी ज्यादा है।
2) Divis Laboratories
डिविज लैबोरेट्रीज भी सन फार्मा की तरह फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट बनाने का काम करती है। इस कंपनी में 14000 से ज्यादा एंप्लॉय काम करते हैं। डिविज लैबोरेट्रीज शेयर का भाव 3736 रुपए है। इस कंपनी की मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के आसपास की है। यह शेयर अभी काफी सस्ते में मिल रहा है इस शेयर में अभी हाल ही में 52 हफ्तों का हाई लगाया है जो कि 5425 रुपए का है। इस शेयर को आप लंबी अवधि के लिए खरीद सकते हैं।
3) Cipla
जब बात दवाइयों की आती है, तो सबसे बड़ा ब्रांड सभी के दिमाग में Cipla का आता है। सिपला भारत की तीसरी सबसे बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी है। यह अपनी दवाइयों की क्वालिटी की वजह से काफी मशहूर है। इस कंपनी का शेयर भी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है। इसका मौजूदा भाव 1130 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 90,000 करोड़ों रुपए का है। इस शेयर में आप SIP शुरू का सकते हैं।
5) Dr Reddy Laboratories
डॉक्टर रेडी भारत की उभरती हुई फार्मास्यूटिकल कंपनी है। यह कंपनी 400 से ज्यादा हाई क्वालिटी जेनेरिक दवाइयां बनाने का काम कर रही है इस कंपनी का शेयर भी पिछले कुछ सालों में 2350 रुपए से ₹5000 तक पहुंचा है अब यह शेयर थोड़ी गिरावट के बाद 4877 रुपए में मिल रहा है इस शेयर की मार्केट कैप 72000 करोड़ों रुपए की है इस कंपनी के पास ₹20 हजार करोड़ का रिजर्व पड़ा हुआ है।
6) Torrent Pharma
टोरेंट फार्मा जोकि जेनेरिक दवाइयां पर आने के अलावा पावर जनरेशन और सिटी गैस डिसटीब्यूशन बिजनेस में भी मौजूद है इस कंपनी ने अपने बिजनेस को काफी अच्छे से डायवर्सिफाइड किया है आज इस कंपनी के शेयर की मार्केट कैप 53000 करोड़ की हो चुकी है इस कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव 15 सो ₹70 है शेयर को भी आप लंबी अवधि के लिए खरीद सकते हैं।
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको फार्मा सेक्टर से जुड़े हुए 5 सबसे बेहतरीन शेयर बताए हैं जिन्हें आप लंबी अवधि के लिए खरीद सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा इनसे कमा सकते हैं उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।